पांवटा साहिब में आज यानी गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल बजरी से भरे हुए ओवरलोड ट्रक पर से ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा, जिसके बाद ट्रक एक खोके में घुस गया। दरअसल, गुरुवार सुबह एक ट्रक गोजर से पांवटा की तरफ आ रहा था। तभी बेहड़ेवाला के पास पहुंचते ही ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।
हादसे में एक खोखा, दो दुकानें और एक ट्यूबवेल पूरी तरह से टूट गए हैं। बताया जा रहा है कि दुर्घटना में ट्रक चालक और कंडक्टर को हल्की चोटें आईं हैं। वहीं हादसे में लाखों का नुकसान भी हुआ है।