Follow Us:

चोरी की अनोखी घटना, सब्जी की दुकान से 60 किलो नींबू ले उड़े चोर

डेस्क |

डेस्क।। गर्मियां बढ़ते ही देशभर में नींबू के दाम इतने बढ़ गए हैं कि ये अब आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गया है। नींबू के दाम सुनते ही लोगों के दांत खट्टे हो रहे हैं। बाजार में इन दिनों नींबू 300 से 400 रुपये प्रति किलो से हिसाब से मिल रहा है। नींबू की आसमान छूती कीमतों के बीच अब नींबू चोरी होना भी शुरू हो गई है। नींबू चोरी का एक मामला उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की बजारिया सब्जी मंडी में पेश आया है।

यहां चोरों ने एक सब्जी व्यापारी की दुकान से 60 किलो कीमती नींबूओं पर डाका डाल दिया। चोरी हुए नींबू की कीमत लगभग 12 हज़ार रुपये बताई जा रही है। इतना ही नहीं नींबू के साथ-साथ लहसुन और प्याज भी चोरी हुआ है।

हालांकि दुकानदार ने इस संबंध में कोई भी शिकायत दर्ज नहीं करवाई है लेकिन नींबू की आसमान छूती कीमतों के बीच इस तरह से नीबूं का चोरी होने की घटना से हर कोई हैरान है। हर तरफ नींबू चोरी घटना की चर्चा हो रही है।