<p>बच्चा चोर गिरोह की अफवाहों के बीच एक बच्चे ने अपने अपहरण का ड्रामा खुद ही रच डाला। पढ़ाई से बचने के लिए इस बच्चे ने खुद को जख्मी भी कर डाला। घायलावस्था में बच्चे को उपचार के लिए धर्मशाला अस्पताल पहुंचाया तो उसने अपहरण होने और अपहरणकर्ताओं द्वारा उसे घायल करने की कहानी सुनाई। जब पुलिस ने मामले की तहकीकात की तो यह सामने आया कि इस बच्चे ने सारा ड्रामा खुद ही रच डाला था।</p>
<p>यह मामला संस्कृत महाविद्यालय चामुंडा में पढ़ाई कर रहे एक 15 साल के छात्र से जुड़ा है। इस नाबालिग छात्र ने पढ़ाई से बचने के लिए अपने अपहरण की कहानी रच डाली। इतना ही नहीं इसने अपनी कहानी को सही दिखाने के लिए अपने बाजू और छाती पर कट भी लगा लिए थे। उसका कहना था कि अपहरणकर्ताओं ने उसके साथ यह सलूक किया है और वह जैसे-तैसे उनके चंगुल से छूटकर निकला है।</p>
<p>एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि इस बच्चे ने पुलिस और परिजनों को अपने अपहरण की कहानी सुनाई थी, जो कि छानबीन में झूठी साबित हुई है। उन्होंने बताया कि बच्चे का उपचार चल रहा है और वह स्वस्थ है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में लाएगी।</p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>बच्चा चोर गिरोह की अफवाहें हैं कोरी </strong></span></p>
<p>एसपी ने कहा कि बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की बातें कोरी अफवाहें हैं। उन्होंने लोगों से इन अफवाहों पर ध्यान और इन्हें बढ़ावा नहीं देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अभी तक जिला में बच्चा चोरी होने का एक भी मामला दर्ज़ नहीं किया गया है। कुछ लोग अफवाहों के चलते अज्ञात लोगों के साथ मारपीट कर रहे हैं वह ऐसा न करें। हां यदि कोई संदिग्ध लगता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें।</p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(4482).jpeg” style=”height:800px; width:700px” /></p>
Himachal Congress Reorganization: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस संगठन को पुनर्गठित करने की प्रक्रिया शुरू हो…
Hardoi road accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में सोमवार तड़के…
Post-Monsoon Drought Himachal: हिमाचल प्रदेश में पिछले दो महीनों से बारिश न होने के…
Daily Horoscope November 25: सोमवार का दिन कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण बदलाव और नई…
Bareilly GPS Navigation Acciden: बरेली में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत…
NCC Raising Day Blood Donation Camp: एनसीसी एयर विंग और आर्मी विंग ने रविवार को…