Follow Us:

उत्तराखंड: यमुनोत्री जा रहे श्रद्धालुओं की बस खाई में गिरी, 26 की मौत 4 घायल

उत्तराखंड में बड़ा और दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं से भरी एक बस 600 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में बस सवार 26 श्रद्धालुओं की मौत हो गई

डेस्क |

उत्तराखंड में बड़ा और दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं से भरी एक बस 600 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में बस सवार 26 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 4 यात्री घालय हैं। हादसे के समय बस में करीब 30 लोग सवार थे। हादसा रविवार शाम यमुनोत्री हाईवे पर डामटा के पास पेश आया है। मरने वाले सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के रहने वाले थे।

हादसे के बाद हर तरफ शव ही शव बिखरे पड़े थे। सभी शवों को खाई से बाहर निकाल लिया गया है। हादसे के सूचना मिलते ही शिम शिवराज भी सोमवार को मौके पर पहुंचे। उन्होंने सभी मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

वहीं, हादसे को लेकर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी दुख जताया है। पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।