क्राइम/हादसा

मंडी के नेरचौक में महिला के अकांउट से उड़ाए 20 हजार, शिकायत दर्ज

मंडी: नेरचौक स्थित सहकारी बैंक की ब्रांच से एक महिला ने बैंक खाते से 20 हजार रुपए निकालने का आरोप लगाया है। रत्ती निवासी महिला रमेश कुमारी ने बताया कि उनका एकाउंट कापरेटिव बैंक नेरचौक ब्रांच में पिछले कई वर्षों से है, जब वह बैंक में दिसंबर महीने की 18 तारीख को रुपए निकालने के लिए गई और कापी को अपडेट करवाया तो पता चला कि एकांउट से नवंबर माह की 23 तारिख को 10 हजार तथा दिसंबर माह की 2 तारीख को फिर से 10 हजार रुपए निकाल लिए गए हैं।

ये शिकायत उन्होंने तुरंत ब्रांच मैनेजर से की। उन्होंने जांच में अकाउंट से राशि निकलने का मामला सही पाया, लेकिन कहा कि अभी जांच पड़ताल करने के बाद ही मालूम चल सकेगा कि ये रकम कैसे और किसने निकाली होगी। महिला का कहना है पिछले एक महीने से वह बैंक के कई चक्कर लगा बैठी हैं, बस जबाब दिया जाता है कि जांच की जा रही है। जब उनके द्वारा सीसीटीवी फुटेज देखने लिए कहा गया तो बताया कि फुटेज में कुछ नहीं मिल पाया है और वह अब डिलीट हो चुकी है।

वहीं महिला ने आरोप लगाया है कि जब उन्होंने बैंक कैशियर से इस बारे में जानकारी हासिल करनी चाही कि उनके पैसे कैसे निकल गए हैं, जबकि उनके पास न तो एटीएम कार्ड उपलब्ध है न ही कोई दूसरा पैसे निकालने का ऐप आदि भी उपयोग नहीं करती हैं। जिसपर कैशियर ने गैरजिम्मेदाराना जबाब देते हुए कहा कि हमारा रोजाना ही कैश कम हो जाता है, तो क्या करें ऐसी छोटी मोटी रकम निकलती रहती है। महिला का कहना है कि एक तो वह विधवा औरत हैं, सरकार अबला नारी की सहुलियत को लेकर बडे बडे दावे करती हैं, मगर उनके कर्मचारी अबला महिलाओं के साथ गैर जिम्मेदारना व्यवहार करते हैं।

एक महीने से ज्यादा होने को आए हैं, वह हर दूसरे दिन बैंक के चक्कर काट-काट थक गई हैं, बस बैंक अधिकारी एक ही जबाब देते हैं कि अभी छानबीन चली हुई है। बैंक के व्यवहार से निराश होकर उन्होंने थाना बल्ह में 12 जनवरी को शिकायत दर्ज करवाई है, जहां पैसे लौटाने तथा दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इधर, अनिल कुमार, ब्रांच मैनेजर कॉपरेटिव बैंक नेरचौक का कहना है कि महिला ग्राहक के खाते से रुपए निकलने की शिकायत सही है, जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है।

Samachar First

Recent Posts

चुनावी थकान मिटाने कसौली पहुंचे उमर अब्दुल्ला

  कसौली: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा…

44 seconds ago

खनन पर तीन तरह के शुल्‍क, निर्माण सामग्री होगी महंगी

ऑनलाइन शुल्क, ईवी शुल्क और मिल्क सेस लगाए गए रेत और बजरी की कीमतों में…

12 mins ago

खरगे से मिले सुक्खू, मस्जिद विवाद और स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी पर दी सफाई

  शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को दिल्ली में…

41 mins ago

संजौली मस्जिद के अवैध निर्माण पर आज हो सकता है बड़ा फैसला

  मुख्‍य बिंदु  मस्जिद कमेटी और वक्फ बोर्ड ने अवैध निर्माण को सील और ध्वस्त…

57 mins ago

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कल , सुरक्षा के कड़े इंतजाम

  चंडीगढ़: हरियाणा में कल शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। इसके…

5 hours ago

‘इमरजेंसी’ में होंगे बदलाव, सह-निर्माता ने हाई कोर्ट में जताई सहमती

  मुंबई: कंगना रणौत अभिनीत फिल्म ‘इमरजेंसी’ के सह-निर्माता ‘जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज’ ने शुक्रवार को…

6 hours ago