<p>पर्टयन का ख़ास आकर्षण मैक्लोडगंज में बीते कुछ दिनों में महिलाओं के ख़िलाफ अपराध में इजाफा देखा जा रहा है। मंगलवार को जहां एक विदेशी महिला ने योग सीखाने वाले टीचर पर बलात्कार के आरोप लगाए, तो दूसरी ओर 37 वर्षीय स्थानीय महिला ने एक युवक पर मारपीट और रेप का मुकदमा दर्ज कराया।</p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>महिला को दौड़ाती रही पुलिस</strong></span></p>
<p>मैक्लोड़गंज थाना के तहत करेरी (खड़वी) की रहने वाली महिला ने घर में घुसकर मारपीट करने और बलात्कार का आरोप अपने ही गांव के एक युवक पर लगाया है। महिला का कहना है कि 25 वर्षीय युवक रात 8 बजे उसके घर में घुसा और मारपीट के बाद उसके साथ बलात्कार किया। मेडिकल जांच में महिला के बलात्कार की पुष्टि भी हो गई है।</p>
<p>लेकिन इस प्रकरण में पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में है। पीड़ित महिला का कहना है कि मामले को लेकर वह पंचायत प्रधान के पास गई। पंचायत प्रधान ने उसे मैक्लोडगंज थाने में शिकायत के लिए भेज दिया। लेकिन, यहां पुलिस ने महिला का मामला बताकर उसे धर्मशाला स्थित महिला थाना भेज दिया। पड़िता के मुताबिक महिला थाने में भी उसे मामला दर्ज कराने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी।</p>
<p>हालांकि, कांगड़ा जिला के एसपी संतोष पटियाल ने पुलिस की लापरवाही से इनकार किया है। उनका कहना है कि मैक्लोडगंज में स्टाफ की कमी होने की वजह से यह सारा घटनाक्रम पेश आया। उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और आरोपी युवक की तलाश जारी है।</p>
Bhota Hospital Land Transfer: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार राधास्वामी सत्संग व्यास अस्पताल भोटा की…
Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…
First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…
Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…