सोलन के माल रोड पर निजी होटल के एक कमरे में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। जानकारी के अनुसार यह युवक सिरमौर के दिनाक का रहने वाला है जिसकी उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है।
ये युवक एक दिन पहले निजी होटल में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था लेकिन इस युवक ने होटल कर्मचारी द्वारा दरवाजा खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खोला तो होटल कर्मी ने इसकी सूचना होटल मालिक को दी और तुरंत पुलिस को भी बुलाया गया। पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो देखा की युवक कमरे में लगे पंखे से बंधे फंदे से झूल रहा है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल इस युवक ने इतना बड़ा कदम किस वजह से उठाया इस बारे में पूछताछ की जा रही है मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।