पालमपुर के नगरी में एक हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बीती रात को किसी आज्ञात व्यक्ति ने तेज़ धार हथियार से युवक के सर पर हमला किया। जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान अशोक वालिया जो मजदूरी का काम करता था। पुलिस ने मामला दर्ज़ कर लिया है। उधर डीएसपी अमित शर्मा भी मौके पर पहुंचे है। हमलावर की तलाश जारी है।