थाना अंब के तहत भेरा गांव में पिकअप और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादेस में बाइक सवार एक युवक की मौक पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक घायल हुआ है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक युवक की पहचान अरुण शर्मा (25) निवासी नूरपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटना का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार अंब के भेरा के समीप एक पिकअप तूड़ी लेकर जा रही थी कि सामने से एक बाइक पिकअप से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार अरुण शर्मा की तो मौके पर ही मौत हो गयी जबकि घायल की पहचान अश्वनी कुमार डाडासीबा के रूप में हुई है। घायल को 108 कर्मियों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में इसकी टांग फ्रेक्चर हो गयी है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक पानीपत से घर लौट रहे थे और कोरोना से बचाव के चलते अपने घर वापस जा रहे थे ।
उधर, डीएसपी मनोज जंबाल ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।