Follow Us:

4 मई 2025 को होगी NEET परीक्षा, पंजीकरण 7 मार्च तक जारी, जानें कैसे करें आवेदन

  • NEET UG 2025 की अधिसूचना जारी: पंजीकरण प्रक्रिया 7 फरवरी से शुरू, अंतिम तिथि 7 मार्च 2025।
  • परीक्षा तिथि 4 मई 2025: दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी परीक्षा
  • 13 भाषाओं में आयोजित होगी परीक्षा: हिंदी, अंग्रेजी समेत कुल 13 भाषाओं में होगी परीक्षा

NEET UG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2025 परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही 7 फरवरी 2025 से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 7 मार्च 2025 (रात्रि 11:50 बजे तक) आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।

NEET UG 2025 परीक्षा तिथि

4 मई 2025 को राष्ट्रीय स्तर पर पेन-पेपर मोड में परीक्षा आयोजित होगी।

NEET UG 2025 आवेदन शेड्यूल

प्रक्रिया तिथि / समय सीमा
अधिसूचना जारी 7 फरवरी 2025
आवेदन जमा व शुल्क भुगतान 7 फरवरी से 7 मार्च 2025 (रात्रि 11:50 बजे तक)
आवेदन सुधार विंडो 9 मार्च से 11 मार्च 2025
परीक्षा केंद्र शहर पर्ची जारी 26 अप्रैल 2025
एडमिट कार्ड जारी 1 मई 2025
परीक्षा तिथि 4 मई 2025
परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक
परिणाम की घोषणा 14 जून 2025 (संभावित)

NEET UG 2025: आवेदन शुल्क

श्रेणी भारत में परीक्षा केंद्र (₹) विदेश केंद्र (₹)
सामान्य 1700 9500
सामान्य-ईडब्ल्यूएस / ओबीसी-एनसीएल 1600
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / थर्ड जेंडर 1000

NEET UG 2025: कौन कर सकता है आवेदन?

  • अभ्यर्थी को 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी और अंग्रेजी विषयों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए।

13 भाषाओं में होगी परीक्षा

परीक्षा असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाएगी।

NEET UG 2025: आवेदन प्रक्रिया

  1. http://neet.nta.nic.in

    वेबसाइट पर जाएं।

  2. “NEET UG 2025 Registration” लिंक पर क्लिक करें।
  3. मांगी गई व्यक्तिगत जानकारी भरें।
  4. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  6. आवेदन पत्र जमा कर उसकी प्रति डाउनलोड करें।

NEET UG 2025: किन पाठ्यक्रमों में होगा प्रवेश?

  • MBBS, BDS, BAMS, BUMS, BHMS, BSMS
  • BVSc & AH