Follow Us:

हिमाचल में अभी और सताएगा मौसम, 12 मई से बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश में लोगों को सर्दी से मई महीने में भी राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. आज भी प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है.
लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश कर कुछ इलाकों में 5 से लेकर 10 डिग्री तक तापमान सामान्य से कम चल रहे हैं. वहीं 12 मई से प्रदेश में फिर से बारिश ओलावृष्टि की संभावना जताई जा रही है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि आज और कल प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. जबकि 10 और 11 मई को मौसम साफ रहेगा और तापमान में भी हल्की वृद्धि होगी. लेकिन 12 मई से फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश और ओलावृष्टि का दौर शुरू होगा.