पहाड़ों की रानी शिमला में इन दिनों हजारों की तादाद में पर्यटक पहुंच रहे हैं।बीते 10 दिनों के अगर आंकड़ों की बात कर ले तो इकलौते शोघी बैरियर से शिमला के लिए 1 लाख 60 हजार गाड़ियां क्रॉस हुई है.
जिसमें 60 हजार पर्यटको की ही गाड़ियां हैं और क्रिसमस के दिन भी भारी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंचे थे जबकि नए साल के जश्न के लिए इससे भी ज्यादा पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है शिमला पुलिस ने ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि शिमला में शिमला में भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं नए साल के जश्न के लिए यह संख्या और अधिक बढ़ने की उम्मीद है। जिसे देखते हुए प्रशासन ने ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं।
शहर समेत जिले को 5 सेक्टर में बांटा गया है और 87 जगह पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं जबकि पार्किंग के लिए भी वेकल्पिक इंतजाम किए गए हैं पर्यटकों का शिमला में स्वागत है लेकिन किसी भी तरह के कानून व्यवस्था से छेड़छाड़ बर्दास्त नहीं होगी।
एसपी ने पर्यटकों से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है ताकि स्थानीय लोगों को भी किसी तरह की समस्या न हों। वहीं ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए भी वन मिनट ट्रैफिक प्लान के तहत वाहनों को शहर के भीतर समन्वय से छोड़ा जा रहा है।
Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…
First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…
Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…
रविवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया है। चंद्रमा की…