Categories: हिमाचल

हमीरपुरः 10 लोगों ने दी कोरोना को मात, स्वस्थ लोगों को भेजा गृह-संगरोध

<p>हमीरपुर जिला में कोरोना वायरस कोविड-19 से संक्रमित 10 लोगों का&nbsp; सफल इलाज किया गया है। एनआईटी, अणु स्थित समर्पित कोविड केयर सेंटर से स्वस्थ होने के बाद इनमें से 9 मरीज आज गृह संगरोध के लिए भेज दिए गए हैं। जिला प्रशासन ने सभी कोरोना योद्धाओं का इनके सफल इलाज के लिए आभार जताया है। उपायुक्त हरिकेश मीणा ने समर्पित कोविड केयर सेंटर, अणु पहुंचकर स्वस्थ हुए सभी लोगों एवं उनके परिवारों का सहयोग एवं सहभागिता के लिए धन्यवाद किया और उनका उत्साहवर्द्धन भी किया। उन्होंने कहा कि यह सभी हमारे असली कोरोना योद्धा हैं और समाज में इस महामारी के प्रति सकारात्मक संदेश देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने स्वस्थ हुए लोगों से आग्रह किया कि वे गृह-संगरोध के नियमों का पूर्णतया पालन करें और इनके परिजन भी इसमें अपना सक्रिय सहयोग दें।</p>

<p>मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि गत दिन इन 10 लोगों के स्वस्थ होने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिनमें नादौन क्षेत्र के कश्मीर का 50 साल का व्यक्ति, गलोड़ क्षेत्र के फाहल से एक 17 साल की युवती, नादौन क्षेत्र से एक 78 साल का बुजुर्ग, भराड़ी क्षेत्र के 52 साल का व्यक्ति, जंगल रोपा नाल्टी क्षेत्र से 23 साल का युवक और 40 साल का व्यक्ति, महल क्षेत्र से साढ़े चार साल की बच्ची, हमीरपुर के साथ लगते गांव के 57 साल का व्यक्ति, एक 27 साल व्यक्ति नादौन क्षेत्र के फतेहपुर से और एक 39 साल का व्यक्ति धंगोटा क्षेत्र से संबंधित हैं।</p>

<p>उन्होंने बताया कि जिला हमीरपुर में अभी तक कोविड-19 संक्रमित कुल 124 मामले सामने आए हैं जिनमें से 78 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, 45 सक्रिय मामले हैं तथा एक की मृत्यु हो चुकी है। आरसीएच भोटा में 3 मरीज, जबकि डीसीसीसी (एनआईटी) में 42 मरीज दाखिल हैं, दो मरीज रैफर किए गए थे।</p>

<p>9 जून को कुल 132 सैंपल लिए गए थे जो 10 जून को आईएचबीटी पालमपुर जांच हेतु भेजे गए हैं। इनमें बीएमओ भोरंज से 18 सैंपल, बड़सर से 5, सुजानपुर से 21, गलोड़ से 23, टौणी देवी से 8, नादौन से 30 और डॉ राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर से 27 सैंपल लिए गए थे। जिला हमीरपुर में अब तक कुल 7 हजार 149 सैंपल लिए गए हैं।&nbsp; जिला हमीरपुर में बाहरी राज्यों से लौटे (ट्रेवलर हिस्ट्री) अभी कुल 1 हजार 462 मामले संस्थागत संगरोध में थे, जिनमें से 1 हजार 321 ने निर्धारित अवधि पूर्ण कर ली है और 141 लोग गृह-संगरोध में हैं।</p>

Samachar First

Recent Posts

28 सितंबर को शांतिपूर्ण प्रदर्शन, फैसला न आने पर जेल भरो आंदोलन

  Shimla: संजौली अवैध मस्जिद विवाद शांत नहीं हुआ है। 28 सितंबर को देवभूमि संघर्ष…

24 mins ago

कंगना का कांग्रेस पर करारा वार: कांग्रेस को बच्चे पालने का शौक, पप्पू और बहन की हरकतें बचकानी

  Mandi: मंडी के गोहर में एक कार्यक्रम में सांसद कंगना ने कांग्रेस के शीर्ष…

55 mins ago

पीएम मोदी कर रहे बदनाम, हिमाचलआर्थिक तंगी से नहीं जूझ रहा: डिप्टी सीएम

  Sirmour: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आरोप लगाया है कि भाजपा के केंद्रीय व प्रदेश…

1 hour ago

स्वच्छ रहेगा घर, नगर व पंचायत तभी तो स्वस्थ रहेगा इंसान: उषा बिरला

  Hamirpur: ग्राम पंचायत दडूही में सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता पखवाड़ा…

2 hours ago

शहीदों को नमन, शहीद स्मारक पर दी गई श्रद्धांजलि

  Mandi: भूतपूर्व सैनिक लीग मंडी द्वारा सोमवार को मंडी के शहीद स्मारक में 1965…

3 hours ago

आरक्षण पर कुठाराघात, केंद्र सरकार पर प्रेम कौशल का निशाना

  Hamirpur: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि दलित वर्ग…

3 hours ago