<p>जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि 18-धर्मशाला उपचुनाव-2019 के दौरान 21 अक्तूबर यानि सोमवार को मतदान करने के लिए अपनी पहचान हेतु मतदान केन्द्र पर अपना मतदाता पहचान पत्र (वोटर कार्ड) प्रस्तुत करेंगे।</p>
<p>उन्होंने बताया कि यदि किसी कारणवश वोटर कार्ड उपलब्ध न हो तो पहचान हेतु पासपोर्ट, ड्राईविंग लाईसेंस, राज्य/केन्द्र सरकार के लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पास बुक, पैन कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, सांसदों, विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गये सरकारी पहचान पत्र तथा आधार कार्ड फोटोयुक्त वैकल्पिक दस्तावेज के रूप में प्रस्तुत किये जा सकते हैं।</p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए 476 कर्मचारी देंगे सेवाएं</strong></span></p>
<p>जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि 18-धर्मशाला उपचुनाव-2019 के लिए 21 अक्तूबर को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में कुल 82 हजार 128 मतदाता हैं। इनमें 41 हजार 053 पुरूष मतदाता और 40 हजार 100 महिला मतदाता हैं। सर्विस वोटर में पुरूष मतदाता 932 और 43 महिला मतदाता शामिल हैं।</p>
<p>जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के लिए 21 अक्तूबर को सुबह 8 बजे से सायं 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। इसके लिए 89 मतदान केन्द्र बनाए गये हैं। जिसके लिए एम-थ्री मशीनों का प्रयोग किया जाएगा। मतदान केन्द्रों मे 476 कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के लिए 50 माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गये हैं। धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में 2 मतदान केन्द्र महिला कर्मियों द्वारा संचालित किये जाएंगे। इसी तरह धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में 5 मॉडल पोलिंग स्टेशन और 18 सीसीटीवी बेव कास्टिंग बूथ हैं।</p>
<p> </p>
Himachal Cooperative Sector Development: मंडी जिले के तरोट गांव में आयोजित हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी…
NSS Camp Day 6 Highlights.: धर्मशाला के राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में चल रहे…
Bhota Hospital Land Transfer: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार राधास्वामी सत्संग व्यास अस्पताल भोटा की…
Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…