Follow Us:

मंडीः संयारड़ी में मृत मिले 12 कौवे, एहतियातन जांच के लिए सैम्पल भेजे गए जालंधर लैब

मृत्युंजय पुरी |

जिला मंडी में शुक्रवार को सन्यारड़ी में कुछ पक्षी मृत पाए गए हैं। पशुपालन विभाग की टीम ने एहतियातन इन सभी के सैंपल ले लिए हैं, जिन्हें वन विभाग ने जालंधर की रीजनल डिजीज डायग्नोस्टिक लैबोरेटरी (आरडीडीएल) में टेस्ट के लिए भेज दिया है। डीएफओ मंडी एस.एस कश्यप ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को सन्यारड़ी से एक स्थानीय व्यक्ति ने विभाग को वहां एक साथ कुछ कौवों के मरे होने की सूचना दी थी, जिस पर तुरंत कारवाई करते हुए विभाग की टीम मौके पर गई, वहां 12 कौवे मरे मिले हैं। इसे लेकर पशुपालन विभाग को सूचित किया गया और उनकी टीम ने इनके सैम्पल लिए।

जिला प्रशासन और वन विभाग की वाइल्डलाइफ विंग को भी इस बारे सूचित कर दिया गया है। कौओं की डेड बॉडी को पूरे वाइल्डलाइफ प्रोटोकॉल के साथ डिस्पोज़ ऑफ़ कर दिया गया है। एसएस कश्यप ने कहा कि आमतौर पर सर्दियों के मौसम में कौवों की मृत्यु दर बढ़ जाती है। इसलिए ये स्वाभाविक मृत्यु के मामले हो सकते हैं। फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है। 2 से 3 दिन में सैम्पल की रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

बता दें, जिला के कुछ अन्य हिस्सों से भी कौओं के मृत पाए जाने की सूचनाएं मिली हैं। एहतियातन सभी मामलों में वाइल्डलाइफ प्रोटोकॉल के अनुरूप कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।