हिमाचल

अन्तिम दिन 13 उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन

तीन विधानसभा क्षेत्रों देहरा, हमीरपुर व नालागढ़ में होने वाले उप-चुनावों के लिए नामांकन के अन्तिम दिन देहरा में पांच, हमीरपुर में तीन व नालागढ़ में पांच प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। यह जानकारी  निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने दी।

प्रवक्ता ने बताया कि कांगड़ा जिला के देहरा विधानसभा क्षेत्र में कमलेश (53) पत्नी सुखविंदर सिंह, गांव भाबरां, डाकघर कितपाल, तहसील नादौन ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस, हरि ओम (66) सुपुत्र ब्रह्मा नन्द, गांव व डाकघर भटोली फकोरियां, तहसील हरिपुर, जिला कांगड़ा ने कांग्रेस के कवंरिंग प्रत्याशी, होशियार सिंह (57) सुपुत्र अमर सिंह, गांव धवालू, डाकघर खाड़ियां, तहसील हरिपुर, जिला कांगड़ा ने भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी, वीर सिंह (60) सुपुत्र किरपा राम, गांव मरहेरा, डाकघर खबली, तहसील देहरा ने भाजपा के कवरिंग प्रत्याशी तथा एडवोकेट संजय शर्मा (56) सुपुत्र देश राज शर्मा, गांव समकार, डाकघर धमेटा, तहसील फतेहपुर, जिला कांगड़ा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।

हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में डॉ. पुष्पिंदर वर्मा (48) सुपुत्र रणजीत सिंह वर्मा, पुष्प कुंज श्यामनगर, डाकघर दडूही, तहसील व जिला हमीरपुर ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी, प्रदीप कुमार (58) सुपुत्र हरनाम सिंह, वार्ड नम्बर-8, मकान नम्बर-243, तहसील व जिला हमीरपुर तथा नन्द लाल शर्मा (64) सुपुत्र झखु राम, गांव हीरापुर, डाकघर औहर, तहसील झण्डूता, जिला बिलासपुर ने निर्दलीय प्रत्याशियों के रूप में अपने नामांकन दाखिल किए।

इसी प्रकार सोलन जिला के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में किशोरी लाल शर्मा (46) सुपुत्र राम लोक शर्मा, गांव अम्बवाला, डाकघर पंजैहरा, तहसील नालागढ़ ने स्वाभिमान पार्टी, उदय कुमार सिंह (46) सुपुत्र विद्या सिंह, गांव निचला खेड़ा, डाकघर खेड़ा, तहसील नालागढ़, गुरनाम सिंह (48) सुपुत्र जागर सिंह, गांव चुहुवाल, डाकघर एवं तहसील नालागढ़, हरप्रीत सिंह (36) सुपुत्र अवतार सिंह, गांव व डाकघर राजपुरा, तहसील नालागढ़ तथा विजय सिंह (36) सुपुत्र श्याम सिंह, गांव मांगूवाल, डाकघर राजपुरा, तहसील नालागढ़ जिला सोलन ने निर्दलीय प्रत्याशियों के रूप में अपने नामांकन दाखिल किए।

प्रवक्ता ने बताया कि देहरा, हमीरपुर व नालागढ़ में 10 जुलाई, 2024 को होने वाले विधानसभा उप-चुनावों के लिए कुल 19 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए। उन्होंने बताया कि देहरा में कुल सात, हमीरपुर में चार व नालागढ़ में आठ उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए। उन्होंने बताया कि 24 जून को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी तथा 25 व 26 जून, 2024 को उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापिस लिए जा सकते हैं।

Kritika

Recent Posts

सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के परिणाम पर छात्रों का रोष, जांच की उठी मांग

Dharamshala: बीए 2nd ईयर के परिणाम पर सवाल उठना शुरू हो गए हैं। एनएसयूआई का…

25 mins ago

डॉ. उदय बने धर्मशाला जोनल अस्पताल के नए चिकित्सा अधिकारी

  Dharamshala: भारतीय सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन डॉ. उदय ने अब धर्मशाला जोनल अस्पताल में…

38 mins ago

अब पहली तारीख को वेतन, 9 को पेंशन

Shimla: सरकारी कर्मचारियों को सितम्बर माह का वेतन 1 अक्तूबर तथा पेंशन का भुगतान 9…

4 hours ago

विधवा-एकल नारियों को गृह निर्माण के लिए मिलेगा अनुदान: बाली

विधवा-एकल नारियों को गृह निर्माण के लिए मिलेगा अनुदान: बाली बेटी है अनमोल तथा शगुन…

4 hours ago

अध्यापक बदलाव की धुरी: राजेश धर्माणी

  Mandi; शिक्षण एक बहुत ही उत्तम कार्य है और अध्यापक बनना गौरव की बात…

5 hours ago