Follow Us:

10वीं पास युवाओं के लिए नौकरी का मौका, इंटरव्यू 26 से 28 मई तक

  • 150 पदों के लिए सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर का कैंपस इंटरव्यू आयोजित

  • शैक्षणिक योग्यता: न्यूनतम 10वीं पास, आयु 19-40 वर्ष

  • साक्षात्कार तिथियां: 26 से 28 मई 2025 तक तीन उप-रोजगार कार्यालयों में


Security guard recruitment : क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला की ओर से एक अहम रोजगार अवसर की जानकारी साझा की गई है। एसआईएस इंडिया लिमिटेड, झबोला, तहसील झंडूत्ता, जिला बिलासपुर के लिए सिक्योरिटी गार्ड और सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 150 पदों पर भर्ती हेतु कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।

क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास निर्धारित की गई है। आवेदन केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए खुले हैं, जिनकी आयु 19 से 40 वर्ष और लंबाई कम से कम 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए। साथ ही उनका वजन 54 से 95 किलोग्राम के बीच होना चाहिए।

साक्षात्कार निम्नलिखित तिथियों पर आयोजित होंगे:

  • 26 मई, 2025 – उप-रोजगार कार्यालय, ठियोग

  • 27 मई, 2025 – उप-रोजगार कार्यालय, जुब्बल

  • 28 मई, 2025 – उप-रोजगार कार्यालय, रामपुर

सभी स्थानों पर इंटरव्यू का समय प्रातः 11 बजे निर्धारित किया गया है। उम्मीदवारों को अपने मूल दस्तावेज और बायोडाटा (रिज़्यूमे) के साथ समय पर पहुंचने को कहा गया है।

इसके अतिरिक्त, आवेदकों का रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य है। जिन उम्मीदवारों का नाम अभी तक पंजीकृत नहीं है, वे eemis.hp.nic.in पर जाकर घर बैठे पंजीकरण कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु 85580-62252 पर संपर्क किया जा सकता है।