Follow Us:

ऊना में स्वाइन फ्लू से 16 महीने की बच्ची की मौत

समाचार फर्स्ट |

प्रदेश में जैसे जैसे सर्दी बढ़ने लगी है, वैसे-वैसे स्वाइन ने भी कहर ढाना शुरू कर दिया है। ऊना की 16 माह की एक बच्ची की चंडीगढ़ पीजीआई में मौत हो गई है। साल 2019 में स्वाइन फ्लू से प्रदेश में मौत का यह पहला मामला सामने आया है। वहीं, नए साल में कांगड़ा में सबसे अधिक छह मामले सामने आए हैं।

जानकारी के अनुसार 12 जनवरी को 16 महीने की बच्ची की मौत हुई है। किसी बीमारी को लेकर बच्ची को चंड़ीगढ पीजीआई में दाखिल किया गया था, लेकिन वहां वह स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गई और 12 जनवरी को उसने दम तोड़ दिया। प्रदेश में ही नए साल में स्वाइन फ्लू के 8 मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा स्वाइन फ्लू के छह मामले कांगड़ा जिला से हैं। इसके अलावा। सोलन और ऊना से एक-एक मामला रिपोर्ट हुआ है।

ये है पांच साल के आंकड़ें

हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ वर्षों की बात की जाए तो साल 2015 से स्वाइन फ्लू के मामले घटे हैं। साल 2015 में प्रदेश में 123 मामले और 27 लोगों की मौत हुई थी। साल 2016 में ये आंकड़ा घटकर 14 पहुंचा और 5 लोगों की मौत हुई थी। 2017 में 77 केस रिपोर्ट हुए और 15 लोगों की मौत हुई। साल 2018 में आंकड़ा फिर घटा और 7 मामले और केवल दो लोगों की मौत हुई थी। अब 2019 के जनवरी के दस ही दिनों में स्वाइन फ्लू के 8 मामले सामने आ चुके हैं और एक बच्ची की जान जा चुकी है।