Follow Us:

इंद्रूनाग में पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसे में 19 वर्षीय युवती की मौत खुशी ने गंवाई जान

Dharamshala paragliding accident: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में शनिवार को पैराग्लाइडिंग के दौरान एक दुखद हादसा हुआ। गुजरात के अहमदाबाद से घूमने आए परिवार की 19 वर्षीय युवती खुशी की इस घटना में मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, परिवार के साथ घूमने आई खुशी ने इंद्रूनाग के पास पैराग्लाइडिंग करने का फैसला किया। पैराग्लाइडर गाइड के साथ उड़ान भरते ही कुछ देर बाद ही पैराग्लाइडर असंतुलित होकर गिर गया। मौके पर पहुंची राहत टीम ने तुरंत दोनों को अस्पताल पहुंचाया।

धर्मशाला अस्पताल में पहुंचने पर खुशी को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि पैराग्लाइडर गाइड को गंभीर चोटों के चलते डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज, टांडा रेफर किया गया है।

एएसपी बीर बहादुर सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे का कारण पैराग्लाइडर का तकनीकी खराबी या उड़ान के दौरान नियंत्रण खोना हो सकता है।

इस घटना ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को गहरा आघात पहुंचाया है। प्रशासन से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।