-
जटोली में सड़क किनारे रखे IPH विभाग के 20 भारी पाइप चोरी
-
सुंदरनगर निवासी भूपेंद्र ठाकुर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया
-
सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे, संदिग्ध वाहन की तलाश में पुलिस अलर्ट
सोलन, हिमानी ठाकुर: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के जटोली क्षेत्र में एक चौंकाने वाली चोरी की वारदात सामने आई है, जहां IPH विभाग के स्टोर के बाहर सड़क किनारे रखे गए 20 भारी पाइप अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिए गए। यह घटना रातोंरात अंजाम दी गई और पुलिस को अब तक चोरों का कोई स्पष्ट सुराग नहीं मिला है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता भूपेंद्र ठाकुर, निवासी गांव केरन, सुंदरनगर, जिला मंडी, ने 07 जून 2025 को थाना सदर सोलन में मामला दर्ज करवाया। भूपेंद्र ने बताया कि उन्होंने 23 मई 2025 को हिसार (जिंदल) से 183 भारी पाइप लाकर सोलन पहुंचाए थे, जिनमें से 51 पाइप (150 मिमी) जटोली स्थित IPH स्टोर के बाहर सड़क किनारे उतारे गए, जबकि शेष पाइप ऊपर ग्राउंड में रखे गए थे।
6 जून 2025 को, जब भूपेंद्र अपने घर पर थे, IPH स्टोर के चौकीदार ने उन्हें फोन पर सूचना दी कि कुछ पाइप चोरी हो गए हैं। जब भूपेंद्र मौके पर पहुंचे, तो पाया कि 51 में से 20 पाइप गायब हैं। स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि 5 और 6 जून की रात के बीच अज्ञात व्यक्तियों ने एक गाड़ी की मदद से ये पाइप चोरी कर लिए।
सोलन पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 303(2) के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज खंगालने और संभावित वाहन की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही, स्थानीय चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह चोरी एक संगठित गिरोह द्वारा अंजाम दी गई हो सकती है, क्योंकि भारी पाइप ले जाने के लिए ट्रक या बड़े वाहन की आवश्यकता होती है। स्थानीय स्क्रैप डीलरों और निर्माण सामग्री बेचने वालों की भी जांच की जा रही है।