हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम के बेड़े को बढ़ाने के लिए सरकार ने 220 नई बसें शामिल करने का फैसला लिया है। इसमें से 50 इलेक्ट्रिक बसें होंगी। इसके अलावा प्रदेश में 8 नए बस अड्डे भी बनाए जाएंगे।
बता दें कि प्रदेश में 3 हजार के करीब सरकारी बसें हैं जो प्रदेशभर के विभिन्न रूटों के अलावा बाहरी राज्यों के लिए चलती हैं। लेकिन बहुत बसें अभी भी बस डिपो में खड़ी धूल फांक रही हैं। ऐसे में कर्ज तले दबी प्रदेश सरकार और 220 नई बसें खरीदने जा रही है। अब सवाल यह है कि जो बसें सालों से खड़ी धूल फांक रही है उनका क्या ?
वहीं, सरकार ने प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन नीति को मंजूरी दे दी है। प्रदेश सरकार हिमाचल को इलेक्ट्रिक वाहन हब के रूप में स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन पार्क स्थापित करेगी। बता दें कि सरकार ने 2025 तक 25 फीसदी वाहनों को इलेक्ट्रिक वहानों में बदलने का लक्ष्य रखा है।