Follow Us:

यूक्रेन में अभी भी फंसें हैं हिमाचल के 249 छात्र, दर्जनों छात्रों से नहीं हुआ संपर्क

पी. चंद |

रशिया और यूक्रेन के बीच चल रहे विवाद के बीच अभी भी कई छात्र यूक्रेन में फंसे हैं। इसी को लेकर गुरुवार को सदन में मुद्दा उठा और मुख्यमंत्री ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के अभी भी 249 छात्र यूक्रेन में फंसे हैं। इन विद्यार्थियों में से 53 खारकीब में फंसे हुए हैं, जबकि अभी तक 198 विद्यार्थियों को वापस हिमाचल लाया गया है।

जयराम ठाकुर ने बताया कि फंसे हुए 249 में से 163 विद्यार्थियों से संपर्क स्थापित हुआ है। विद्यार्थी सीमावर्ती क्षेत्रों से लौटे हैं। सभी छात्रों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम जारी है और जल्द ही सभी छात्र भारत लौट आएंगे। आपको बता दें कि आए दिन यूक्रेन में हालात बदत्तर हो रहे हैं ऐसे में भारतीय सरकार देर से ही सही लेकिन भारतीयों को सुरक्षित निकालने के पूरे प्रयास कर रही है।