मंडी के सुंदरनगर उपमंडल के ढाबण गांव में एक 25 कमरों का दोमंजिला मकान आग में धू-धू कर जल गया। इस मकान में करीब एक दर्जन परिवार अपना गुजर बसर कर रहे थे। मकान में रहने वाले भी सदस्य एक शादी समारोह में शिरकत करने गए थे।
जानकारी के मुताबिक शनिवार रात को उक्त आगजनी की घटना घटित हुई। बताया जा रहा है कि आग इतनी भयंकर थी कि इस पर काबू पाने के लिए मंडी और सुंदरनर फायर स्टेशनों से गाड़ियों को बुलाना पड़ा। दोनों स्टेशनों के कर्मचारियों को आग बुझाने के लिए करीब अढ़ाई घंटे कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
प्रभावितों के अनुसार यह उनका पुश्तैनी मकान था, जो पूरी तरह से लकड़ी से बना हुआ था। प्रभावितों ने बताया कि जब वे शादी समारोह में गए थे तो एक बुजुर्ग महिला को घर पर छोड़ गए थे, जो सुरक्षित है। माना जा रहा है कि शार्ट-सर्किट के कारण यह आगजनी की घटना पेश आई। जिला प्रशासन ने अभी तक प्रभावितों को 10-10 हजार रुपए की फौरी राहत दे दी है। वहीं नाचन के विधायक विनोद कुमार ने प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया है।