हमीरपुर के नादौन शहर के वार्ड 7 में हथियारों के साथ संदिग्ध दिखने से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। रविवार सुबह रिहायशी क्षेत्र में तीन संदिग्ध व्यक्ति देखे गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सब्जी मंडी के आढ़ती के घर की रेकी कर रहा था और अपने छिपे हुए साथियों को घर की गतिविधियों के बारे में बता रहा था।
पड़ोस में रह रहे परिवार का एक सदस्य जब सुबह करीब 5 बजे उठा तो उसने झाड़ियों के पास छिपे एक व्यक्ति को देखा। उससे कुछ दूरी पर दूसरा व्यक्ति खड़ा था। तीसरा संदिग्ध आढ़ती के घर के सदस्यों पर कुछ दूरी से नजर रखे हुए था। पड़ोसी ने उनके पास हथियार की भी बात कही है। पुलिस को भी सूचित किया गया। आढ़ती को भी फोन करके सावधान किया जो कि उस समय नादौन से बाहर था। जब इस बात की भनक साथ लगते घरों के सदस्यों को लगी तो आसपास के लोग उस जगह की ओर आने लगे।
मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ की है और संदिग्धों की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी नादौन महिंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है जल्दी संदिग्धों को पकड़ लिया जाएगा ।