स्पीति खंड के तहत भारी बारिश और बर्फबारी के कारण 32.24 करोड़ का नुकसान हुआ है। अतिरिक्त उपायुक्त राहुल जैन ने जानकारी देते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग में 14.58 करोड़ रुपए, जल शक्ति विभागवका 14.68 करोड़ रुपए, वन विभाग में 1 करोड़ 15 लाख, खंड विकास कार्यालय में 30लाख, पशुपालन विभाग में 26 लाख के करीब नुकसान हुआ है।
उन्होंने कहा कि कृषि विभाग में 64.96 लाख, उद्यान विभाग में 57000 रुपए और राजस्व विभाग में 92 लाख रुपए के नुकसान का आंकलन किया गया। उन्होंने कहा कि खुलासका गांव में 92 बीघा भूमि को भारी नुकसान हुआ है । यहां के सात घरों को शिफ्ट किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि स्पीति के सभी लिंक रोड़ भी बहाल कर दिए हैं । इसके ही पेयजल योजनाएं भी बहाल कर दी है। चंद्रताल तक का मार्ग बहाल है।वहीं फंसे हुए गद्दी लोगों को भी रेस्क्यू किया जा चुका है। उन्होंने पर्यटको को सलाह दी कि मौसम के हिसाब से यात्रा करने निकले। खराब मौसम के दौरान यात्रा न करें। चंद्रताल घूमने वाले कुछ दिनों तक न ही घूमने जाएं क्योंकि बार बार भूस्खलन हो रहा है।