Follow Us:

क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में कोरोना के 4 संदिग्ध मरीज भर्ती

रविंद्र, ऊना |

उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने कहा है कि क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में फ्लू जैसे लक्षणों वाले 4 व्यक्ति आईसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से दो के सैंपल पहले भी जांच के लिए भेजे जा चुके हैं और आज दो अन्य व्यक्तियों के भी सैंपल भेज दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब जिला में 325 व्यक्ति होम क्वारंटीन में हैं और चिकित्सा दल उनका लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा 82 व्यक्तियों के होम क्वारंटीन की अवधि पूरी हो चुकी हैं और उनमें कोरोना का कोई संक्रमण नहीं पाया गया है।

आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई पर रोक नहीं

उपायुक्त ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई करने वाले वाहनों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं है और पुलिस को इन्हें आने-जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक अधिकारिता विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी कर्फ्यू से छूट रहेगी। डीसी ने कहा कि जिला ऊना में काम कर रही आवश्यक उद्योग इकाइयों को महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र अंशुल धीमान पास जारी करेंगे।