त्रिपुरा में मिली जीत के बाद बीजेपी को राजस्थान में मिली हार पर कांग्रेस को जवाब देने का मौका मिल गया है। इसी कड़ी में शनिवार को नूरपुर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लोग बीजेपी का मज़ाक बनाते थे कि यहां बीजेपी कभी नहीं जीत सकती। लेकिन, अब जो रिजल्ट बीजेपी के पक्ष में आए हैं वे कांग्रेस के ग़ाल पर तमाचा हैं। त्रिपुरा में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कांग्रेस मुक्त भारत का सपना पूरा होता दिखा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने कार्यकाल में खेल विधेयक लाई थी, उस पर बीजेपी काम कर रही है और इसका रिव्यू जारी है। रिटेंशन पॉलिसी के मामले में कानूनी सलाह ली जा रही है और जो भी इस पॉलिसी में संभव होगा वह किया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कांगड़ा के नूरपुर इलाके को कई बड़े तोहफे भी दिए।
मुख्यमंत्री ने दिए तोहफे…
- 50 लाख में बनेगा जसूर बस अड्डा
- नूरपुर अस्पताल को अपग्रेड कर 200 बिस्तर का बनाया जाएगा
- नूरपुर अस्पताल में डायलसिस यूनिट स्थापित करने की घोषणा
- फिन्ना सिंह नहर का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए 5 करोड़ रुपए देने की घोषणा
- वन विभाग के तहत ईको पार्क निर्माण के लिए 20 लाख रुपए की घोषणा