प्रदेश की पहाड़ियों में इस बार जमकर बर्फबारी हुई है। चारों तरफ पहाड़ियां बर्फिस्तान में बदल चुकी हैं। जिला चंबा में इस सीजन में पांचवी बार बर्फबारी हुई जिससे ऊंची पहाड़ियों में बर्फ की मोटी चद्दर बिछ गई है। चारों तरफ का नजारा पूरी तरह से मनमोहक हो गया है। इस बर्फबारी से किसानों और बागवानों के चेहरे भी खिले हुए हैं । क्योंकि बर्फबारी की वजह से जहां गेहूं की फसल को फायदा तो होता है वहीं सेब की पैदावार के लिए भी यह काफी लाभकारी सिद्ध होती है। आने वाली गर्मियों में यह बर्फबारी पानी की कमी को भी दूर करेगी। इस बर्फबारी ने चारों तरफ का वातावरण खुशनुमा बना दिया है जिसकी वजह से बाहर के राज्यों के पर्यटक भी इसकी तरफ आकर्षित होंगे और पर्यटक सीजन को भी इस साल बढ़ावा मिलेगा।
किसानों का कहना है कि इस बार हुई बर्फबारी से उनकी फसलों को काफी लाभ होगा। किसानों ने बताया कि पिछले 7 सालों से चंबा में बर्फबारी नहीं हुई थी जिसकी वजह से उन्हें सेब की पैदावार और फसलों को भी काफी नुकसान हुआ था। लेकिन इस बार जिस तरह से बर्फबारी हुई है उन्हें उम्मीद है कि इस बार सेब की बंपर पैदावार होगी। साथ ही लोगों ने बताया कि पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से शहर में पानी की समस्या को भी दूर किया जा सकता है। क्योंकि यह बर्फ गर्मियों में पेयजल की पूर्ति को पूरा करेगी।