प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा निरंतर बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में दोपहर तक 7 लोगों ने दम तोड़ा है। इनमें चंबा, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति से 1-1 और शिमला से 4 मौतें शामिल हैं। दोपहर तक आज 139 नए मामले सामने आए हैं। इनमें हमीरपुर में 6, किन्नौर में 6, कुल्लू में 8, मंडी में 90 और शिमला में 29 कोरोना पॉजिटिव हैं। प्रदेश में 7 लोगों की मौत से आंकड़ा बढ़ कर 412 हो चुका है।
प्रदेश में दोपहर तक कोरोना को 218 लोगों ने मात दी है। इनमें बिलासपुर से 19, चंबा से 17, किन्नौर से 4, कुल्लू से 10, लाहौल स्पीति से 19, शिमला से 90, सिरमौर से 14, सोलन से 40 और ऊना से 5 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 28 हजार 322 हो गया है। इसमें से 6 हजार 079 मामले एक्टिव हैं। जबकि 21 हजार 803 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे हैं।
देखें हर जिले की रिपोर्ट