पालमपुर के भवारना की 56 वर्षीय महिला की टांडा अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई है। महिला गॉल ब्लैडर कैंसर से पीड़ित थी। महिला का 17 अगस्त से 20 अगस्त तक चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल में दाखिल थी। इसके बाद महिला को कीमोथेरेपी के लिए 27 अगस्त को टांडा अस्पताल लाया गया था। यहां महिला का आईसीयू में इलाज चल रहा था। शुक्रवार को महिला का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था। जिसमें महिला पॉजिटिव पाई गई है। और आज महिला की मौत हो गई है।
इस मौत के साथ ही जिला में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। जबकि प्रदेश में कोरोना से यह 32वीं मौत हुई है। बता दें कि जिला में अब तक कोरोना के 775 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से करीब 162 केस एक्टिव चल रहे हैं। जबकि 607 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
वहीं, शनिवार शाम तक प्रदेश में 93 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 5 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है। प्रदेश में अब कोरोना का कुल आंकड़ा 5 हजार 750 है जिनमें 1500 मामले एक्टिव चल रहे हैं।