Follow Us:

गुड़िया मामला: आरोपी पुलिसवालों की न्यायिक हिरासत 2 जून तक बढ़ी

पी. चंद |

बहुचर्चित कोटखाई हत्याकांड में पुलिस कस्टडी में हुए आरोपी सूरज की हत्या मामले की मंगलवार को सुनवाई हुई। जिसमें कोर्ट ने पूर्व आईजी समेत 9 आरोपी पुलिसवालों की न्यायिक हिरासत 2 जून तक बढ़ा दी है। सीबीआई ने सभी आरोपी पुलिसकर्मियों को CJM की अदालत में पेश किया।

इस मामले में कोर्ट ने एयरटेल के नोडल अधिकारी को भी तलब किया था, लेकिन वह कोर्ट में गैरहाजिर रहा। इससे पहले आरोपियों ने सीडीआर की मांग की थी पर उन्हें जो सीडीआर दी गई थी उसमें एक टॉवर की लोकेशन मिस थी। अगली पेशी में नोडल अधिकारी को आरोपियों को सीडीआर देने के आदेश दिए जाएंगे, साथ ही यह भी पूछा जाएगा कि पूर्व में आरोपियों को दी गई दो सीडीआर में से एक मे टॉवर लोकेशन क्यों मिस थी?

यह है मामला

गुड़िया केस की जांच के लिए गठित एसआईटी ने पिछले साल 12 जुलाई को 6 व्यक्ति गिरफ्तार किए थे। इसके बाद 18 जुलाई की रात सूरज की कोटखाई थाने के लॉकअप में मौत हो गई थी। वह गुड़िया रेप मर्डर केस का एक आरोपी था। हालांकि सीबीआई जांच के दौरान संतरी के बयान के बाद सूरज की हत्या में पुलिसकर्मियों पर शक होने लगा। इसके बाद आईजी समेत कुल 9 पुलिसकर्मी गिरफ्तार किए गए।