Follow Us:

सिरमौर कॉलेज के 90 छात्रों पर ढाई-ढाई हजार का जुर्माना

desk |

राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का असर जहां पूरे भारत वर्ष में है, वहीं सिरमौर का एक कॉलेज इसके विरोध में उतर आया है। सिरमौर में हिमाचल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट कॉलेज की मैनेजमेंट ने 90 छात्रों पर ढाई-ढाई हजार का जुर्माना लगाया है।

उन्होंने कहा है कि अगर जुर्माना नहीं भरा तो छात्रों को कॉलेज से बाहर निकाल दिया जाएगा।
वहीं, बता दें कि कॉलेज के इस फैसले से हिंदु संगठन भी भड़क गया है। उन्होंने कॉलेज गेट पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। मामला बढ़ता देख प्रशासन हरकत में आ गया है और जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, हिमाचल सरकार ने 22 जनवरी को पूरे हिमाचल में छुट्टी घोषित की थी। ऐसे में फॉर्मेसी कॉलेज के ये छात्र राम लला प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित होने के लिए चले गए। कॉलेज प्रबंधन ने सरकार के फैसले को नजरअंदाज कर उस दिन कॉलेज खोल दिया और छात्रों को जुर्माना लगा दिया।

वहीं, पांवटा साहिब के तहसीलदार ऋशभ शर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
इसके अलावा कॉलेज के वाइस प्रिसिंपल डॉ अभिनय पुरी का कहना है कि हमने अपने स्तर पर कमेटी बना दी है।
स्टूडेंट्स और एचओडी को सुना जाएगा, उसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी।