ऊना में मां चिंतपूर्णी में माथा टेकने आए एक श्रद्धालु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान विजय कुमार (47) निवासी लुधियाणा के रूप में हुई। जानकारी के मुताबिक विजय कुमार रविवार शाम को माता चिंतपूर्णी मंदिर में माथा टेकने के लिए पहुंचा था।
मां के दर्शन के लिए लाईन में खड़े विजय कुमार को अचानक चक्कर आ गया और गश् खाकर नीचे गिर गए। स्थानीय लोगों की मदद से श्रद्धालु को सरकारी अस्पताल चिंतपूर्णी में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी देर रात मौत हो गई।
डीएसपी अंब मनोज जंबाल ने बताया कि मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई थी। सोमवार को शव का ऊना अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु की मौत कैसे हुई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।