नियमों और कायदे कानून को ठेंगा दिखाकर सरेआम सड़क पर पिछले कुछ दिनों से कांगड़ा के उपमंडल देहरा में भारत सरकार का स्टीकर लगाकर घूम रही एक निजी गाड़ी आजकल खूब चर्चा में है। आखिर किस लिए किसी ने इस तरह का स्टीकर लगा रखा है। क्या यह मात्र लोक दिखाबे के लिए किया है या फिर किसी अन्य कार्य में प्रयोग करने के मकसद से किया है। यह भी एक खासी चर्चा का विषय बना है।
आखिर मिनी सचिवालय जिसमें सभी विभागों के अधिकारी जैसे पुलिस प्रशासन उपमंण्डल अधिकारी भी बैठते हैं। कई बार उनके कार्यलय के नीचे भी यह गाड़ी खड़ी देखी गई हैं। क्या आज तक किसी की नजर ही नहीं पड़ी या फिर प्रशासन इसे नजर अंदाज करता रहा, क्योंकि सरेआम सड़क पर दौड़ती इस गाड़ी को पुलिस ने भी चैक करना ही उचित नहीं समझा।
इस बारे डीएसपी देहरा लालमन से पूछा तो उन्होंने इस बारे कोई जानकारी होने से इंकार किया और कहा कि ट्रैफिक पुलिस को इसकी जांच करने को कहा जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी।