5 अगस्त को किसान बागवानो के धरने प्रदर्शन को आम आदमी पार्टी ने समर्थन करने की बात कही है. ये प्रदर्शन सचिवालय के बाहर होने वाला है जिसमें बाग़वानो के भारी संख्या में पहुंचने कि आशंका है. आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने पत्रकार वार्ता कर बताया आम आदमी पार्टी किसान बाग़वानो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और इस आंदोलन में राजनीति से ऊपर उठकर हिस्सा लेगी. आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता बिना पार्टी के टोपी झंडे के इस आंदोलन में भाग लेंगे.
वहीं हाल ही में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री द्वारा 18 -60 वर्ष की महिलाओ को 1500 रूपए महीना देने की बात को आप अध्यक्ष सुरजीत सिंह ने हास्यपद बताया और कहा कांग्रेस का भी उतना ही योगदान प्रदेश को लूटने में रहा है जितना भाजपा का है. जब सत्ता में कांग्रेस थी तब इस तरह के पैसे कभी नहीं दिए गए आज केजरीवाल के मॉडल को फॉलो करने की कोशिश दोनों पार्टियां कर रही है ये फार्मूला सिर्फ अरविन्द केजरीवाल के पास है क्यूंकि जब तक भ्रष्टाचार बंद नहीं होगा तब तक सरकार का खजाना नहीं भरेगा इनके अपने लोग भ्र्ष्टाचार में संलिप्त है इसलिए ये लोग कभी कुछ फ्री नहीं कर सकते.