Follow Us:

शव यात्रा निकाल माफिया और बेरोजगारी पर प्रहार

|

  • हमीरपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नशा माफिया के खिलाफ शव यात्रा निकाली
  • गेस्ट लेक्चर भर्ती प्रक्रिया और बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
  • विद्यार्थी परिषद ने चेतावनी दी—अगर कार्रवाई नहीं हुई तो होगा विधानसभा घेराव

ABVP Protest Against Drug Mafia: हमीरपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने नशा माफिया, बेरोजगारी और गेस्ट लेक्चर भर्ती प्रक्रिया के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। परिषद ने बस स्टैंड से लेकर गांधी चौक तक शव यात्रा निकाली, जिसमें उन्होंने नशे के खिलाफ कड़ा संदेश देने के लिए प्रतीकात्मक शव यात्रा कर सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की।

यात्रा के दौरान परिषद कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और गांधी चौक पर नशा माफिया के प्रतीकात्मक शव को रखकर विलाप किया। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि वे नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने में सहयोग करें और नशा तस्करों की पहचान उजागर करने के लिए आगे आएं।

सरकार को दी चेतावनी

ABVP के विभाग संयोजक अभिषेक शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद लगातार युवा विरोधी और समाज विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठा रही है। उन्होंने कहा,
“अगर सरकार जल्द से जल्द नशा माफिया, बेरोजगारी और गेस्ट लेक्चर भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाती, तो विद्यार्थी परिषद विधानसभा का घेराव करेगी।”