मंडी जिले में दो सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गई, चार गंभीर घायल हुए हैं। उन्हें उपचार के लिए नेरचौक मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया है। बीएसएल कालोनी थाना के तहत कुछ लोग देर रात कमरूनाग मंदिर के दर्शन कर बोलेरो गाड़ी में घर वापस लौट रहे थे। बोलेरो कुशला गांव के समीप पहुंची तो नियंत्रित होकर 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। इससे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
चार गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे का पता पुलिस व स्थानीय लोगों को लगा तो उन्होंने मौके पर पहुंच कर घायलों व मृतकों के शवों को खाई से सड़क मार्ग पहुंचाया। अंधेरा होने के कारण पुलिस व स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। डीएसपी दिनेश कुमार की अगुवाई में बीएसएल कालोनी थाना की टीम व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य में जुटे रहे।
हादसे में चालक अनिल दत्त (51) पुत्र स्वर्गीय रूप चंद गांव कोलथी, संजीव कुमार (38) पुत्र केशव दत्त गांव पंजराह, किरपा राम (38) पुत्र मजरू राम गांव पौडाकोठी, कमल कुमार (22) तुला राम गांव डोलाधार घायल हुए हैं । मृतकों की पहचान लाला राम (50) पुत्र गंगू राम गांव डोलधार, रूप लाल (50) पुत्र परस राम गांव डोलधार, सुनील कुमार (36) पुत्र बेशर राम गांव पंजराह, गोविंद राम (60) पुत्र रघुराम गांव डोलधार, मोहण (50) पुत्र किरपा राम गांव कुशला के रूप में हुई है।
नाचन के विधायक विनोद कुमार ने भी देर रात सिविल अस्पताल सुंदरनगर और मेडिकल कालेज नेरचौक पहुंच कर घायलों का हाल जाना और उन्हें हर संभव मदद देने का भरोसा दिया। वहीं शुक्रवार सुबह चैलचौक कांढा मार्ग पर पर कुन मोड पर आल्टो कार के खाई में गिरने से चालक भूपेंद्र कुमार पुत्र अनंत राम वार्ड नौ सिऊनी धार जिला कुल्लू की मौत हो गई। डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरु कर दी है।
Himachal building map approval fees: हिमाचल प्रदेश में अब मकान या व्यावसायिक भवन निर्माण और…
Himachal snowfall forecast: हिमाचल प्रदेश में आज वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) के सक्रिय होने का पूर्वानुमान…
Rohru road accident: शिमला जिले के रोहड़ू में बीती शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा…
Vivah Muhurat 2025: हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त के बिना किसी भी शुभ कार्य की…
Daily horoscope 2024 : चंद्रमा की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण के आधार पर शनिवार का…
Dhrobia village Development: कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के चंगर क्षेत्र में विकास की एक नई कहानी…