धर्मशाला। हिमालय क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी। इसके लिए पर्यावरणविदों और भूगोल के विशेषज्ञों से समन्वय स्थापित किया जाएगा ताकि हिमालय क्षेत्र को बेहतर तरीके से संरक्षित किया जा सके।
बुधवार को धर्मशाला महाविद्यालय के सभागार में पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने भूगौलिक सोसाइटी ऑफ हिमाचल प्रदेश के सहयोग से महाविद्यालय के भूगोल विभाग द्वारा आयोजित हिमालय में भूगोल, आपदा प्रबंधन एवं स्थिरता थीम पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ किया।
बाली ने कहा कि जलवायु परिवर्तन वर्तमान दौर में हिमालय में लोगों को प्रभावित कर रहा है और वन्यजीवों को खतरे में डाल रहा है। कई ग्लेशियर पिघल रहे हैं और झीलें बन रही हैं, जिनके फटने और नीचे की ओर बाढ़ आने का खतरा है। पारंपरिक जल स्रोत सूख गए हैं, जिससे पानी की आपूर्ति सीमित हो गई है।
उन्होंने बताया कि इन चुनौतियों से निपटने के लिए भूगौलविदों को तत्परता के साथ कार्य करना होगा और आम जनमानस को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करना अत्यंत जरूरी है। आरएस बाली ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को ग्रामीण भारत में जलवायु अनुकूलन और वित्त परियोजनाओं के द्वितीय चरण के कार्यान्वयन हेतु जीआईजेड के सहयोग के अंतर्गत चुना गया है।
राज्य सरकार पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व प्रदान करने की ओर अग्रसर है। बाली ने बताया कि प्रारंभिक चरण में 19 गांवों को मॉडल इको विलेज योजना के तहत विकसित किया जा रहा है।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से प्रोफेसर एच एन मिश्रा ने इस अवसर पर हिमालय में भूगोल, आपदा प्रबंधन एवं स्थिरता की चुनौतियां और समाधान पर व्याख्यान दिया। सेवानिवृत्त प्रोफेसर डा. भूपेंद्र सिंह माढ तथा भूगौलिक सोसाइटी ऑफ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष डीडी शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस मौके पर प्रिंसिपल राकेश पठानिया और भूगौलिक सोसाइटी ऑफ हिमाचल प्रदेश के सचिव डा. बीआर ठाकुर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। बाली ने स्मारिका का विमोचन किया और डा. सतिंद्र मलिक की पुस्तक “अर्थस एरियल इनसाइट” का विमोचन भी किया। इस अवसर पर सेमिनार के संयोजक संजय सिंह पठानिया, महापौर नीनू शर्मा सहित देश भर के विशेषज्ञ तथा शोधार्थी भी उपस्थित थे।
Bhota Hospital Land Transfer: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार राधास्वामी सत्संग व्यास अस्पताल भोटा की…
Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…
First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…
Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…