हिमाचल प्रदेश में बुधवार को 583 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं, ऊना में 80 वर्षीय बुजुर्ग की संक्रमण से मौत हो गई. ऊना के थानाकलां में राज्यस्तरीय एनसीसी शिविर में विभिन्न जिलों से पहुंचे आठ कैडेट संक्रमित हुए हैं. हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने चिंता जताई है. बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें केंद्र सरकार ने हिमाचल में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार को स्थिति संभालने को कहा है.केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव का कहना है कि सैंपलिंग बढ़ाने के साथ-साथ लोगों को बूस्टर डोज भी लगाई जाएं. प्रदेश में प्रतिदिन 5 हजार लोगों के टेस्ट किए जा रहे हैं. इसके अलावा अन्य सख्त कदम उठाने के लिए भी हिमाचल सरकार फैसला ले सकती है. ताकि संक्रमण को रोका जा सकें. हिमाचल प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 3157 पहुंच गई है.