Follow Us:

हिमाचल में कोरोना के एक्टिव मामले घटकर हुए 164, आज 18 लोग हुए स्वस्थ

पी.चंद |

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों में गिरावट का दौर लगातार जारी है। गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 18 नए मामले सामने आए हैं जबकि आज 18 लोग कोरोना को हराने में सफल हुए हैं। आज आए मामलों में बिलासपुर से 2, चंबा 3, हमीरपुर 1, कांगड़ा 5, किन्नौर 2, कुल्लू 2, मंडी 1 और शिमला से 2 नए मामले सामने आए हैं।

इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 284522 हो गया है। इसमें से 164 मामले एक्टिव हैं। प्रदेश में अब तक 280225 लोग कोरोना को हराने में सफल हुए हैं। जबकि 4114 लोगों की कोरोना से दुखद मौत हो चुकी है।

बता दें कि गुरुवार को प्रदेश में 2769 सैंपल जांच के लिए लगाए गए हैं। इसमें से 2725 सैंपल निगेटिव पाए गए हैं जबकि 18 पॉजिटिव आए हैं। अभी 26 सैंपल की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।