हिमाचल प्रदेश में करीब दो साल बाद कोरोना के एक्टिव केस घटकर 100 से नीचे पहुंचे हैं। प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए हैं जबकि आज 30 लोग कोरोना को हराने में सफल हुए हैं। आज आए मामलों में बिलासपुर से 1, चंबा 2, हमीरपुर 1, कांगड़ा 6, मंडी 1, शिमला 1 और ईना से 2 नए मामले सामने आए हैं।
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 284558 हो गया है। इसमें से 86 मामले एक्टिव हैं। प्रदेश में अब तक 280339 लोग कोरोना को हराने में सफल हुए हैं जबकि 4114 लोगों की कोरोना से दुखद मौत हो चुकी है। बता दें कि शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 1878 सैंपल जांच के लिए लगाए गए हैं। इसमें से 1864 सैंपल नेगेटिव आए हैं जबकि 14 पॉजिटिव पाए गए हैं।