Follow Us:

जिंदगी से जंग हार गए सतीश शाह

एक्टर सतीश शाह का 74 वर्ष की उम्र में निधन
किडनी ट्रांसप्लांट के बाद स्वास्थ्य बिगड़ा
साराभाई वर्सेज साराभाई और जाने भी दो यारो से मिली थी पहचान


बॉलीवुड और टेलीविजन जगत के मशहूर कलाकार सतीश शाह का शनिवार दोपहर लगभग 2:30 बजे मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया। वे 74 वर्ष के थे। उनके मैनेजर के मुताबिक उनका पार्थिव शरीर अस्पताल में ही रखा गया है और अंतिम संस्कार रविवार को किया जाएगा।

सतीश शाह लंबे समय से किडनी संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे। कुछ समय पहले उनका किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था, लेकिन स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो पाया।

सतीश शाह ने अपने करियर में टीवी और फिल्मों दोनों में शानदार काम किया। टीवी शो साराभाई वर्सेज साराभाई में उनके किरदार इंद्रवदन साराभाई को आज भी लोग याद करते हैं, वहीं फिल्म जाने भी दो यारो उनकी क्लासिक कॉमेडी का बेहतरीन उदाहरण है। इसके अलावा उन्होंने मैं हूं ना (2004), कल हो ना हो (2003), फना (2006) और ओम शांति ओम (2007) जैसी कई लोकप्रिय फिल्मों में भी अभिनय किया।

साल 2008 में उन्होंने अर्चना पूरन सिंह के साथ कॉमेडी सर्कस में जज की भूमिका निभाई थी। 2015 में उन्हें FTII की सोसाइटी का सदस्य नियुक्त किया गया।

25 जून 1951 को गुजरात के मांडवी में जन्मे सतीश शाह ने जेवियर कॉलेज से पढ़ाई की और बाद में FTII पुणे से अभिनय की शिक्षा हासिल की। उन्होंने 1970 में फिल्म भगवान परशुराम से अपने करियर की शुरुआत की थी और 2014 तक लगातार फिल्मों व टीवी में सक्रिय रहे।

टेलीविजन की बात करें तो 1984 के हिट सिटकॉम ‘ये जो है जिंदगी’ में उन्होंने 55 एपिसोड में 55 अलग-अलग किरदार निभाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इसके बाद उन्होंने फिल्मी चक्कर, घर जमाई, टॉप 10, साराभाई वर्सेज साराभाई, कॉमेडी सर्कस जैसे कई लोकप्रिय शो किए।

मनोरंजन जगत के इस दिग्गज कॉमेडियन के निधन से उनके चाहने वालों में शोक की लहर है।