Follow Us:

एडीसी अभिषेक वर्मा ने किया काजा अस्तपाल का मॉक ड्रिल निरीक्षण

पी. चंद |

कोविड-19 मामलों में किसी भी बढ़ोतरी की स्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों की तैयारियों की पड़ताल करने के लिए सीएचसी काजा ‘मॉक ड्रिल’ की गई है.

एडीसी अभिषेक वर्मा ने कहा कोविड संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच एहतियाती उपायों के तहत कोविड अस्पताल में आयोजित होने वाली ‘मॉक ड्रिल’ का निरीक्षण किया गया.

मॉक ड्रिल में अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए बेड की संख्या, टेस्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, मैनपावर, ऐसे मरीजों के इलाज के लिए डिवाइस, ऑक्सीजन संसाधनों की जानकारी ली गई.

उन्होंने कहा, “हम COVID-19 मामलों में किसी भी तरह की वृद्धि होने पर किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं. यह मुकाबला करने के लिए हमारी तैयारियों पर नज़र रखने की एक कवायद है.

फिलहाल, COVID-19 संक्रमण पूरी तरह से नियंत्रण में है और घबराने की कोई बात नहीं है. अस्पताल में जांच की पर्याप्त सुविधाएं हैं और हम किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं. इस मौके पर बीएमओ डा तेंजिन नोरबू सहित स्टाफ मौजूद रहा.