Follow Us:

पाड़छु पुल निरीक्षण पर एडीएम और एसपी, राहत कार्यों में तेजी के निर्देश

एडीएम और एसपी ने पाड़छु पुल पर जलभराव का किया स्थलीय निरीक्षण
निर्माण कंपनी को 24 घंटे में पानी और मलबा हटाने के निर्देश
यातायात व्यवस्था सुचारु रखने पर एसपी ने दिया जोर

विपलव सकलानी, मंडी 


 पाड़छु पुल के समीप जलभराव और राहत कार्यों की धीमी रफ्तार को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा और अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ. मदन लाल ने बुधवार को मौके का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सड़क निर्माण कर रही एजेंसी को 24 घंटे के भीतर स्थायी जल निकासी और मलबा हटाने का स्पष्ट निर्देश दिया।

डॉ. मदन कुमार ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों को तेज करने के लिए मशीनरी की संख्या बढ़ाई जाए ताकि कार्य समयबद्ध ढंग से पूरा हो सके। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि मलबे का निष्पादन केवल अधिकृत डंपिंग साइट पर ही किया जाए, ताकि पर्यावरण और यातायात पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।

एसपी साक्षी वर्मा ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को स्थानीय लोगों की सुरक्षा और आवागमन सुनिश्चित करने के लिए यातायात व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पानी और मलबे की समस्या का स्थायी समाधान किया जाए, जिससे आने वाले दिनों में कोई भी अप्रिय घटना या अवरोध न पैदा हो।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा, डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम, और डीएसपी धर्मपुर संजीव सूद भी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने राहत कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और मौके पर मौजूद टीमों को समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए।