सतौन पुल के पास मिली युवक की लाश, पुलिस जांच से असंतुष्‍ट परिजनों ने हाइवे किया जाम

|

Himachal Youth Mysterious Death: हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब उपमंडल के अमरकोट गांव में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद होने से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। मृतक की पहचान निखिल के रूप में हुई, जो 1 मार्च से लापता था। परिजनों और पुलिस की तलाशी के दौरान उसकी लावारिस बाइक सतौन के पास पुल के नजदीक मिली, जिसके बाद खोजबीन तेज कर दी गई। कुछ ही देर में उसका शव बरामद किया गया।

युवक की संदिग्ध मौत से नाराज परिजनों और स्थानीय लोगों ने हाईवे जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि पुलिस की लापरवाही के कारण इतनी देर से शव बरामद हुआ। हालात को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पहुंचे डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने परिजनों को आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि वह स्वयं इस मामले की निगरानी कर रहे हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।

हालांकि, प्रारंभिक जांच में हत्या या किसी साजिश के ठोस संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। प्रशासन ने भी न्यायिक जांच के संकेत दिए हैं और दोषियों को बख्शा न जाने का भरोसा दिलाया है।

इस घटना से निखिल के परिजन गहरे सदमे में हैं, क्योंकि वे उसकी सकुशल वापसी की उम्मीद कर रहे थे। पुलिस ने स्थानीय लोगों से माहौल शांत बनाए रखने और जांच में सहयोग करने की अपील की है। वहीं, एसडीएम गुंजित सिंह चीमा ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित परिवार को हरसंभव न्याय दिलाया जाएगा