अटल बिहारी वाजपेई इंस्टीच्यूट ऑफ मॉन्टनरिंग ओर एलईडी स्पॉट्स द्वारा जिला कांगड़ा के क्षेत्रय जल क्रीड़ा केंद्र पौंग बांध (फतेहपुर) में 14 दिन का बेसिक वाटर स्पॉट्स कोर्स चलाया जा रहा है जिसमे 11 लोगों की एयरफोर्स की टीम प्रशिक्षण ले रही है क्षेत्रीय जल क्रीड़ा केंद्र में बेसिक वाटर स्पॉट्स कोर्स, स्पेशल वाटर स्पॉट्स कोर्स और अन्य कई वाटर स्पॉट्स कोर्स करवाए जाते हैं जो साल भर यहां होते हैं। इन कोर्स को करने के लिए देश भर से लोग यहां आते है खास कर आर्मी, नेवी, एयरफोर्स और स्पॉट्स के खिलाड़ी यहां प्रशिक्षण लेने पहुंचते हैं।
क्षेत्रीय जल क्रीड़ा केंद्र पोंग बांध के वाटर्स स्पॉट्स के कोच गिमनर ने बताया कि पूरा साल यह कोर्स यहां चलाए जाते है और देश भर से यहां लोग प्रशिक्षण के लिए पहुंचते है अभी 1 सदय की एयरफोर्स की टीम यहां पहुंची हुई है जिसमें कुछ लोकल युवक भी ट्रेनिंग ले रहे हैं। इसके अलावा एयरफोर्स से आए सुनील कुमार शर्मा का कहना है कि वे यहां वाटर स्पॉट्स की ट्रेनिंग लेने पहुंचे है और यह जगह उन्हें बहुत पसंद आई है यहां से कोचिंग का अनुभव उन्हें उनके करियर में भी काफी मदद देगा
हिमाचल प्रदेश से ऊना जिला से सम्बंध रखने वाली आरती कौंडल का कहना है कि वे नेशनल की तैयारी के लिए यहां वाटर स्पॉट्स का कोर्स करने आई हैं और 14 साल पहले वे स्पॉट्स में भाग लेती थी लेकिन लम्बे समय से गैप के बाद अब नैशनल गेम्स में भाग लेने के लिए अभ्यास कर रही हैं।