Categories: हिमाचल

GST की गैप फंडिंग पर अग्निहोत्री ने CM से पूछे सवाल, स्पष्टीकरण देने को कहा…

<p>GST की गैप फंडिंग पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को सवालों के कटघरे में खड़ा किया। अग्निहोत्री ने कहा कि क्या GST की गैप फंडिंग देने से केंद्र की मोदी सरकार ने इनकार कर दिया है? प्रदेश सरकार स्पष्ट करे कि क्या GST के शोर्ट-फॉल को केंद्र ने कर्ज़े के माध्यम से पूर्ति करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री यह भी बताएं कि क्या GST कांउसिल की बैठक में हिमाचल प्रदेश सरकार ने ऐसे किसी प्रस्ताव का विरोध किया था?&nbsp;</p>

<p>उन्होंने दलील दी कि पिछले कुछ अरसे से अखबारों के माध्यम से यह बात सामने आ रही है कि GST फंडिंग केन्द्र सरकार ने रोक दी है और इस पर सरकार ने चुप्पी थामी हुई है। GST को लेकर केंद्र सरकार ने जून, 2022 तक राज्यों को शोर्ट-फॉल की भरपाई करने का भरोसा दे रखा था। हिमाचल प्रदेश सरकार, केंद्र सरकार की भरपाई पर बहुत कुछ आश्रित करती है इसलिए क्या डबल ईंजन की सरकार का सारा दारमदार अब सिर्फ कर्ज पर ही आश्रित रहेगा?&nbsp;</p>

<p>अग्निहोत्री ने कहा कि पहले ही जय राम सरकार ने कर्ज लेने में तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और अगर अब GST शोर्ट-फॉल भी कर्जे़ से पूरा होगा तो प्रदेश की अर्थव्यवस्था की हालत मौजूदा शासन में पूरी तरह गड़बड़ा जाएगी। सरकार बताएं कि इस दफा जो GST कलेक्शन का अनुमानित लक्ष्य रखा है उसमें राज्य में कितना शोर्ट-फॉल है और प्रदेश द्वारा एकत्रित किए जाने वाले GST की हिस्से में कितनी गिरावट आई है?</p>

<p>GST की लड़ाई केंद्र के साथ न लड़ना जयराम सरकार की बहुत बड़ी विफलता रहेगी। केंद्र ने जो वैकल्पिक रास्ते प्रदेश को सुझाए हैं वह जनता के समक्ष रखे जाएं। उन्होंने मुख्यमंत्री से यह भी जानना चाहा कि रेवेन्यू डैफिसिट ग्रांट को लेकर उनकी केंद्र सरकार से अभी तक क्या बात हुई है? पिछले दिनों वह वित्तायोग के चेयरमैन से मिलने दिल्ली गए थे और इस बातचीत का खुलासा जनता के दरबार में रखा जाए। मुकेश अग्निहोत्री ने दलील दी कि वित्तीय प्रबंधनों को लेकर सरकार को पारदर्शी तरीके से काम करना चाहिए।</p>

<p>नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने अब प्लान और नॉन प्लान के भेद को मिटा दिया है और अब प्लानिंग और वित्तायोग के चेयरमैन जैसे पदों की सरकार में क्या जरूरत रह गई है। वैसे भी नीति आयोग के बाद योजना आयोग जैसे संस्थानों का कोई महत्व नहीं रहा है तो लगातार इन नेताओं को इन कुर्सियों से क्यों नवाज़ा जा रहा है। सरकार ने विकास कार्यों पर पहले ही 35 प्रतिशत बजट खर्च करने की लिमिट लगा रखी है। इससे जाहिर है कि सरकार के पास विकास कार्यों के लिए पैसा नहीं है।</p>

<p>इसके बावजूद भी मुख्यमंत्री सारे प्रदेश में ऑन-लाइन शिलान्यास करके जनता को गुमराह कर रहे हैं। प्रदेश सरकार ने जो मार्च महीने में बजट पेश किया था उससे मौजूदा परिस्थितियों के हिसाब से कैसे पुर्नअंकित किया जाए और प्रदेश की जनता को बताया जाए कि घोषित मदों की अब ताजा स्थिति क्या है। प्रदेश सरकार ने विभिन्न विभागों के अनस्पैंट मनी को एकत्रित कर खर्च करने की कोई योजना बनाई है। सरकार इस बारे में प्रशासनिक आदेशों की बजाय राज्य विधान सभा से इसकी मंजूरियां हासिल करें अन्यथा यह विधायिका के अधिकार क्षेत्र पर अतिक्रमण है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की वित्तीय स्थिति विस्फोटक होती जा रही है और राज्य सरकार ने खर्चों में कटौती को लेकर कोई कदम नहीं उठाए हैं।</p>

Samachar First

Recent Posts

संजौली मस्जिद विवाद : चार अलग-अलग मामलों में 185 आरोपी बनाए,एफआईआर में भाजपा के राज्य कोषाध्यक्ष, विहिप के प्रांत मंत्री भी नामजद

  समाचार फर्स्‍ट नेटवर्क Shimla: संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण के विरोध में प्रदर्शन करने…

3 hours ago

खुला नौकरियों का पिटारा: नगरोटा में ही 5000 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य: बाली

 सिटी ग्रुप ने आयोजित किया रोजगार मेला, 300 का हुआ चयन 35 कंपनियों ने लिया…

7 hours ago

हमीरपुर में गणेश विसर्जन की धूम

  Hamirpur: गणेश महोत्सव के आयोजन के दौरान अंतिम दिन गणेश मूर्ति के विसर्जन से…

8 hours ago

उचित पोषण के लिए दैनिक आहार में विविधता जरूरी: सीडीपीओ

  Hamirpur:महिला एवं बाल विकास विभाग ने राष्ट्रीय पोषण माह के उपलक्ष्य पर सोमवार को…

8 hours ago

हमीरपुर में सदस्यता अभियान पकड़ेगा रफतार, कश्‍यप ने ली बैठक

  Hamirpur: भारतीय जनता पार्टी का देश भर में चला सदस्यता अभियान हिमाचल में भी…

8 hours ago

रंगस स्कूल के विद्यार्थियों को समझाए मौलिक कर्तव्य

  Hamirpur:जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य…

8 hours ago