Follow Us:

शाहपुर समेत हिमाचल के 4 ITI संस्थानों में बनेगी AI डाटा लैब, युवाओं को मिलेगा हाईटेक स्किल ट्रेनिंग का मौका

➤ इंडिया AI मिशन के तहत रैल, शाहपुर, सुंदरनगर और सोलन में होगी स्थापना

➤ केंद्र सरकार देगी 68.98 लाख का बजट, इंफ्रास्ट्रक्चर होगा हाईटेक

➤ मशीन लर्निंग व डाटा एनोटेशन की मिलेगी स्पेशल ट्रेनिंग


हिमाचल प्रदेश के चार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में इंडिया AI मिशन के तहत AI डाटा लैब बनाई जा रही हैं। इनमें ITI रैल, ITI शाहपुर, सुंदरनगर और सोलन शामिल हैं। ITI रैल में डाटा लैब का निर्माण कार्य शुरू भी हो चुका है। यह लैब मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (MeitY) के दिशा-निर्देशों के तहत स्थापित की जा रही हैं।

प्रदेश सरकार ने ग्रेडिंग के आधार पर इन चार संस्थानों के नाम केंद्र सरकार को भेजे थे। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत की गई है।

70 स्क्वायर मीटर क्षेत्रफल वाली लैब के कमरे के निर्माण पर प्रदेश सरकार द्वारा 20 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें बिजली, पानी और फर्नीचर की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी। वहीं आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 25.48 लाख रुपये केंद्र सरकार खर्च करेगी।

सॉफ्टवेयर के लिए पहले साल 50 हजार, दूसरे और तीसरे साल भी 50-50 हजार रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा ट्रेनर और लैब स्टाफ पर हर साल 14 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इस तरह तीन वर्षों में कुल 68.98 लाख रुपये का बजट केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित है।


मशीन लर्निंग और AI ट्रेनिंग का मिलेगा मौका

इंडिया AI मिशन के तहत प्रारंभिक चरण में 120-120 घंटे का डाटा एनोटेटर कोर्स करवाया जाएगा। इसमें मशीन लर्निंग एल्गोरिदम को बेहतर बनाने के लिए डाटा को लेबल और वर्गीकृत करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे हाई क्वालिटी डाटा तैयार हो सके।

इसके लिए 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ-साथ डाटा क्यूरेटर असिस्टेंट का कोर्स भी शुरू किया जाएगा। शुरुआती चरण में इन दो कोर्सों के माध्यम से युवाओं को AI स्किल्स से लैस करने का लक्ष्य रखा गया है।

तकनीकी शिक्षा निदेशालय के आदेशों के तहत 70 स्क्वायर मीटर की लैब बिल्डिंग का निर्माण शुरू कर दिया गया है, ताकि जल्द से जल्द AI आधारित कोर्स शुरू किए जा सकें।