अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) कोठीपुरा बिलासपुर में कल यानी 5 दिसंबर को ओपीडी का शुभारंभ किया जाएगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, सूचना एवं प्रसारण व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर सहित मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे.
AIIMS बिलासपुर में स्थापित आयुष ब्लॉक को अब उपकरणों से लैस कर दिया गया है. इसी ब्लॉक में आम लोगों की सुविधा के लिए ओपीडी शुरू की जा रही है.
साथ ही हिमाचल प्रदेश के लिए 5 दिसंबर का दिन ऐतिहासिक होगा, क्योंकि पहली डोज के बाद दूसरी डोज देने वाला भी प्रदेश 100 प्रतिशत वैक्सीनेटेड स्टेट घोषित किया जाएगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया AIIMS बिलासपुर में हिमाचल प्रदेश को वैक्सीनेटेड स्टेट भी घोषित करेंगे, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.