Follow Us:

वायुसेना में भर्ती का झांसा: हमीरपुर दंपती ने 11.50 लाख उड़ाए

➤ वायुसेना में भर्ती करवाने का झांसा देकर हमीरपुर दंपती ने 11.50 लाख रुपये की ठगी
➤ परिजनों ने पैसे मांगे तो मिली भर्ती खराब करने की धमकी, शिकायत पर सीआईडी ने केस दर्ज किया
➤ तीन साल से चल रहे फर्जी भर्ती रैकेट की जांच, अन्य पीड़ितों की तलाश भी जारी


वायुसेना में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का बड़ा मामला हिमाचल में उजागर हुआ है। स्टेट सीआईडी क्राइम ने प्रारंभिक जांच के आधार पर हमीरपुर जिला के कक्कड़ निवासी पंकज कुमार और उसकी पत्नी वर्षा देवी पर ठगी और आपराधिक षड्यंत्र के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह फर्जी भर्ती रैकेट लगभग तीन साल से सक्रिय बताया जा रहा है।

शिकायतकर्ता विजय कुमार, निवासी हमीरपुर ने बताया कि वर्ष 2022 में उनकी भांजी उषा देवी के फोन पर आरोपी की पत्नी ने दावा किया कि उसका पति पैसे लेकर युवाओं को भारतीय वायुसेना में भर्ती करवाता है। इसके बाद पंकज से संपर्क किया गया। पंकज ने विजय कुमार के दोनों बेटों सचिन कुमार और नितिन कुमार की भर्ती करवाने के बदले 8 लाख रुपये की मांग की।

विजय कुमार ने दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 में आरोपी के बैंक खाते में 5.90 लाख रुपये ऑनलाइन जमा करवाए तथा 2.10 लाख रुपये नकद दिए। इसी तरह पंकज ने उनके जीजा सुरेंद्र कुमार से भी बेटे की भर्ती करवाने के नाम पर 3.50 लाख रुपये ले लिए। कुल मिलाकर दंपती ने दोनों परिवारों से 11.50 लाख रुपये ऐंठ लिए।

जून से अगस्त 2025 के बीच दबाव बढ़ने पर पंकज ने केवल 80 हजार रुपये वापस किए, जबकि बाकी रकम देने से बचता रहा। पैसे मांगने पर आरोपी दंपती ने धमकी दी कि उनके बच्चे अब कहीं भी भर्ती नहीं हो पाएंगे

सीआईडी थाना भराड़ी में दर्ज केस में धारा 420 (ठगी) और 120-बी (आपराधिक षड्यंत्र) लगाई गई हैं। जांच एजेंसी अब यह भी पता लगा रही है कि क्या इसी रैकेट के जरिए अन्य लोगों को भी ठगा गया है।